Advertisement

रेप केस मुलायम का रिटर्न गिफ्ट, जान को खतरा

सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव पर धमकी देने का आरोप लगाने वाले आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर के खिलाफ लखनऊ के गोमतीनगर थाने में बलात्‍कार का केस दर्ज किया गया है।
रेप केस मुलायम का रिटर्न गिफ्ट, जान को खतरा

इससे पहले शनिवार को अमिताभ ठाकुर ने लखनऊ के हजरतगंज थाने में मुलाय‍म सिहं यादव के खिलाफ फोन पर धमकी देने की शिकायत दर्ज कराई थी। हालांकि, पुलिस ने इस मामले में अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं की है लेकिन गाजियाबाद की एक महिला की शिकायत पर अमिताभ ठाकुर के खिलाफ बलात्‍कार का मुकदमा दर्ज किया गया है। उनकी पत्‍नी पर भी साजिश में शामिल होने का आरोप है। महिला का आरोप है कि 31 दिसंबर 2014 को रात 8 बजे वह नौकरी मांगने अमिताभ ठाकुर के घर गई थी। उस समय अमिताभ की पत्नी नूतन ठाकुर उसे अपने घर लेकर गई थी, जहां अमिताभ ठाकुर ने उनके साथ बलात्कार किया।  

मुलायम सिंह के खिलाफ शिकायत के कुछ ही घंटों बाद रेप का केस दर्ज होने को आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने मुलायम सिंह का रिटर्न गिफ्ट बताया है। फेसबुक पर आज सुबह अमिताभ ठाकुर ने लिखा है, 'मैं अपने और पत्नी डॉ नूतन के ऊपर गाजियाबाद की एक महिला द्वारा कल गोमतीनगर थाने पर दी गयी प्रार्थनापत्र पर बलात्कार का मुकदमा दर्ज किए जाने का स्वागत करता हूं और इसे श्री मुलायम सिंह का रिटर्न गिफ्ट मानता हूं। हमारे पास तमाम ऐसे साक्ष्य और तथ्य हैं जो इस रेप आरोप को पूरी तरह झूठा साबित कर देंगे। पर अच्छा यह है कि इसी बहाने राजनेता-अपराधी-प्रशासन गठजोड़ सामने आएगा। हमें स्थानीय पुलिस पर रत्ती भर भरोसा नहीं और हम इस मामले की सीबीआई जांच के लिए कल ही हाई कोर्ट में याचिका दायर करेंगे। इस दौरान आने वाली सभी परेशानियों को मैं और नूतन एक सौगात मानते हैं।' 


आईपीएस ने जताई हत्‍या की आशंका  

गौरतलब है कि नूतन ठाकुर ने कुछ दिन पहले उनके पति को रेप के झूठे मामले में फंसाने की धमकियां मिलने को लेकर खनन मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति, राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष जरीना उस्मानी और सदस्य अशोक पांडेय के खिलाफ गोमतीनगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। दरअसल अमिताभ ठाकुर ने प्रजापति के खिलाफ लोकायुक्‍त में शिकायत की हुई है। अमिताभ ठाकुर ने कहा है कि सबको पता है कि मेरे ऊपर लगाए गए आरोप झूठे हैं। मुलायम सिंह यादव के इशारों पर मेरे ऊपर अभी और भी केस दर्ज हो सकते हैं या हो सकता है कि मुलायम के इशारे पर मेरी हत्या भी कर दी जाए। ठाकुर के मुताबिक, जिन आरोपों में मुकदमा दर्ज हुआ है उन्हें पुलिस अदालत में लिखित जवाब के जरिये खारिज कर चुकी थी, तो आखिर उन्हीं आरोपों के आधार पर मुकदमा कैसे दर्ज हो गया।

 

 

गरमाई यूपी की राजनीति  

उधर, राज्‍य के एक वरिष्‍ठ पुलिस अधिकारी को धमकियां मिलने और शिकायत के तुरंत बाद उन पर रेप केस दर्ज होने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। भाजपा सांसद महंत आदित्यनाथ ने कहा कि एक सीनियर आईपीएस अफसर की ओर से सत्ताधारी दल के मुखिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने से ये साबित हो जाता है कि प्रदेश में अराजकता का माहौल है। कांग्रेस प्रवक्ता बिजेन्द्र त्रिपाठी का कहना है कि बेहद सीनियर नेता मुलायम सिंह यादव के मुंह से इस तरह की बातें शोभा नहीं देती हैं। धमकी देने से साबित होता है कि सपा सरकार में अपराध चरम पर हैं। 

 

Read more at: http://hindi.oneindia.com/news/lucknow/fir-registered-against-ips-amitabh-thakur-for-rape-365270.html

 

 

मैं अपने और पत्नी डॉ नूतन के ऊपर गाजियाबाद की एक महिला द्वारा कल गोमतीनगर थाने पर दी गयी प्रार्थनापत्र पर बलात्कार का मु...

Posted by Amitabh Thakur on Saturday, 11 July 2015

 

 

हमें रेप केस में फर्जी फंसाने के आरोप में कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रजापति और राज्य महिला आयोग अध्यक्षा ज़रीना उस्मानी पर अंततोगत्वा एफआईआर दर्ज

Posted by Amitabh Thakur on Thursday, 9 July 2015

 

 

 

 

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad