आर्थिक राजधानी मुंबई में मंगलवार सुबह छात्रों ने रेल रोककर प्रदर्शन दिया। रेलवे में नौकरी की मांग को लेकर माटुंगा और दादर के बीच ट्रेनी अप्रैंटिंस ने ट्रैक पर कब्जा कर लिया था। छात्रों के आंदोलन के चलते यातायात बाधित रहा। पुलिस को लाठीचार्ज भी करनी पड़ी।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक छात्रों की मांग पर रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि रेलवे में भर्ती बड़े पैमाने पर चल रही है। सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों पर, भारतीय रेलवे ने एक भर्ती नीति बनाई है जो निष्पक्ष और पारदर्शी है।
वहीं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि वे अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में थे। कोई नियम नहीं बदला है, 20 फीसदी सीटें प्रशिक्षुओं के लिए आरक्षित हैं लेकिन वे अधिक मांग कर रहे हैं। आंदोलनकारियों को काबू में करने के लिए लाठीचार्ज किया, कोई भी घायल नहीं हुआ।
हालांकि अब रेलवे यातातयात फिर से बहाल हो गया। लेकिन प्रदर्शनकारी छात्रों का विरोध जारी है।
#WATCH: Railway traffic resumes between Dadar & Matunga, agitating railway job aspirants still present at the spot where they have been protesting, between Matunga & Chhatrapati Shivaji Terminus railway station. #Mumbai pic.twitter.com/J72KIhc38b
— ANI (@ANI) March 20, 2018
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, प्रदर्शन कर रहे एक छात्र ने कहा कि पिछले चार सालों से कोई भर्ती नहीं हुई है। वे नौकरी के लिए संघर्ष कर रहे हैं। 10 से अधिक छात्रों ने आत्महत्या कर ली है।
वहीं एक और छात्र ने कहा, "हम यहां से नहीं हिलेंगे जब तक रेल मंत्री पीयूष गोयल यहां आकर हमसे नहीं मिल लेते।”
एक और जहां छात्र नौकरी की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर इस प्रदर्शन का प्रभाव माटुंगा से दादर जाने वाली रेल सेवाओं पर पड़ा। इसकी वजह से दफ्तर जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
#UPDATE #Mumbai: Railway traffic affected as 'rail-roko' agitation by railway job aspirants, continues, between Matunga & Chhatrapati Shivaji Terminus railway station. pic.twitter.com/BgqdfOXR1G
— ANI (@ANI) March 20, 2018
#Mumbai: Railway traffic affected due to student agitation between Matunga & Chhatrapati Shivaji Terminus railway station, the agitators are demanding jobs in railways. Police has reached the spot. pic.twitter.com/rlFp1K4tBz
— ANI (@ANI) March 20, 2018
#Mumbai: Railway traffic affected due to student agitation between Matunga & Chhatrapati Shivaji Terminus railway station, the agitators are demanding jobs in railways. pic.twitter.com/85AX9ncbt1
— ANI (@ANI) March 20, 2018
शिवसेना-कांग्रेस का समर्थन
इधर शिवसेना ने छात्रों के प्रदर्शन का समर्थन किया है। सांसद सुप्रिया सुले ने कहा मोदी जी आप स्किल इंडिया की बात करते हैं लेकिन रेल मंत्रालय ने उन छात्रों की उपेक्षा की है जिन्होंने अपनी अप्रेंटिशिप पूरी कर ली है। पीयूष गोयल जी से अनुरोध है लाठी का उपयोग करने के बजाय बातचीत कर हस्तक्षेप किया जाए।
Hon. @narendramodi Ji speaks about Skill India but @RailMinIndia has neglected the students who have completed their apprenticeship. Request to @PiyushGoyal ji, pls intervene pls dialogue instead of using lathis !
— Supriya Sule (@supriya_sule) March 20, 2018
कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने कहा कि रेलवे के प्रशिक्षु छात्र सुबह सुबह से ही रेल रोको आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन रेलवे ट्रैक पर उनसे मिलने कोई रेलवे अधिकारी तक नहीं पहुंचा। स्थानीय यात्रियों की असुविधा समझी जा सकता है लेकिन छात्रों की मांगों को भी पूरा करने की जरूरत है।
Railways apprentice students are carrying out #RailRoko agitation since morning at #Matunga railway track but no Central Railway officer hs turned up there to talk to them yet. One can understand inconvenience of local commuters but students' demands r also needed to be fulfilled pic.twitter.com/aSMXjU3tvO
— Sanjay Nirupam (@sanjaynirupam) March 20, 2018