Advertisement

उर्दू में शपथ लेने पर भाजपा पार्षद ने दर्ज कराई रिपोर्ट

भाजपा पार्षद ने बसपा के पाषर्द पर उर्दू में शपथ लेकर सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने की रिपोर्ट दर्ज कराई...
उर्दू में शपथ लेने पर भाजपा पार्षद ने दर्ज कराई रिपोर्ट

भाजपा पार्षद ने बसपा के पाषर्द पर उर्दू में शपथ लेकर सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। भाजपा पार्षद का कहना है कि मेयर ने हिंदी भाषा में छपे पत्र के आधार पर शपथ दिलाई थी लेकिन बसपा पार्षद ने अचानक उर्दू में शपथ ली।

उर्दू में शपथ लेकर मंगलवार को कृष्णांजलि नाट्यशाला में पिटने वाले बसपा पार्षद मुशर्रफ हुसैन के खिलाफ सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने के लिए अलीगढ़ जिले के बन्नादेवी थाने में आईपीसी की धारा 295 ए के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। वार्ड-52 से भाजपा के पार्षद पुष्पेंद्र जादौन ने यह रिपोर्ट दर्ज कराई है। हालाकि अभी पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस मामले में भाजपा के शहर विधायक संजीव राजा पार्टी पार्षदों के साथ  एसएसपी से मिले थे।  शिकायत में पुष्पेंद्र ने कहा है कि संविधान की व्यवस्था के तहत मेयर ने हिंदी भाषा में छपे शपथ पत्र के तहत ही सबको दिलाई थी , लेकिन मुशर्रफ हुसैन ने गलत मंशा और धार्मिक भावनाएं भड़काने के इरादे से अचानक उर्दू भाषा में शपथ शुरू कर दी। यह मामला संविधान के विरुद्ध तथा देश विरोधी गतिविधियों के तहत आता है। उधर, बसपा के जिला अध्यक्ष सूरज सिंह ने हंगामे की सक्षम अधिकारी से निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर पार्टी नेताओं के साथ एसएसपी से मुलाकात की। ज्ञापन में जिला अध्यक्ष ने कहा है कि भाजपाइयों ने उपद्रव करके कानून तोड़ा था। बसपा पार्षदों से अभद्रता और मारपीट की गई। मेयर की गाड़ी पर पत्थर फेंके गए। समारोह में जूते भी दिखाए गए। इसके लिए भाजपाइयों के खिलाफ एफआइआर दर्ज की जाए।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad