Advertisement

सुशांत सिंह मौत मामला: रिया ने जमानत अर्जी में कहा- ड्रग्स से जुड़े आरोप जबरन कबूल कराए

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले से जुड़े ड्रग्स मामले में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती ने स्पेशल...
सुशांत सिंह मौत मामला: रिया ने जमानत अर्जी में कहा- ड्रग्स से जुड़े आरोप जबरन कबूल कराए

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले से जुड़े ड्रग्स मामले में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती ने स्पेशल कोर्ट में नई जमानत याचिका लगाई है, जिस पर गुरुवार को यानी आज सुनवाई होगी। याचिका में उन्होंने दावा किया है कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने हिरासत में उससे जबरन आरोप कबूल करवाए हैं।

बुधवार को एक सत्र अदालत में दायर याचिका में रिया ने यह भी दावा किया कि उसने कोई अपराध नहीं किया है और मामले में उसे गलत तरीके से फंसाया गया है। बता दें कि मुंबई में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद अभिनेत्री ने मंगलवार को मजिस्ट्रेट अदालत द्वारा उसकी जमानत अर्जी खारिज करने के बाद यह याचिका दायर की है।

रिया के वकील सतीश मनेशिंदे द्वारा दायर याचिका में कहा गया है, "उनकी (एनसीबी) हिरासत के दौरान आवेदक (रिया) को आत्म-भ्रामक बयान देने के लिए मजबूर किया गया था। अभिनेत्री ने औपचारिक रूप से सभी भ्रामक बयानों को वापस ले लिया है।" दलील में उसने यह भी कहा कि उसकी गिरफ्तारी "अनुचित और बिना किसी औचित्य के" है। जमानत अर्जी में कहा गया है कि बिना किसी महिला अधिकारी की मौजूदगी में उससे पूछताछ की गई, जो नियम के विरुद्ध है।

एनसीबी द्वारा तीन दिनों की पूछताछ के बाद रिया को गिरफ्तार किया गया था। वह फिलहाल न्यायिक हिरासत में है। रिया चक्रवर्ती की पहली जमानत अर्जी खारिज होने के बाद बुधवार को उन्हें भायखला जेल भेज दिया गया था। उनके वकील सतीश मानेशिंदे ने मुंबई की स्पेशल कोर्ट में दूसरी जमानत अर्जी दाखिल की है। रिया के अलावा, पिछले सप्ताह एनसीबी द्वारा गिरफ्तार किए गए उसके भाई शोविक सहित अन्य आरोपियों की जमानत याचिका पर भी गुरुवार को सुनवाई होगी। रिया और शोविक के अलावा एनसीबी ने सुशांत के घर के मैनेजर सैमुअल मिरांडा और अन्य को भी ड्रग सप्लाई के आरोप में गिरफ्तार किया है।

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad