Advertisement

लालू के बेटे तेज प्रताप पर आरोप, सरकारी जमीन पर बनवाया मंदिर

आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव विवादों में बने ही रहते हैं। अब उन पर आरोप लग...
लालू के बेटे तेज प्रताप पर आरोप, सरकारी जमीन पर बनवाया मंदिर

आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव विवादों में बने ही रहते हैं। अब उन पर आरोप लग रहा है कि उन्होंने सरकारी जमीन पर कब्जा करते हुए एक मंदिर का निर्माण करवाया है।

रिपोर्ट के मुताबिक, इस मंदिर के निर्माण से दो महीने पहले ही सरकारी जमीन पर महादेव की मूर्ति स्थापना की गई थी। सरकार जमीन पर मंदिर निर्माण होने के बाद प्रदेश के आला-अधिकारी और राजनेता सकते में आ गए हैं।

एएनआई के मुताबिक, राज्य के पीडब्ल्यूडी मंत्री महेश्वर हजारी ने मामला सामने आने के बाद कहा है कि वह इस मामले को संज्ञान में लेंगे और कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

इस मंदिर की खास बात यह है कि जिस जमीन पर इसका निर्माण हुआ है वह प्रदेश के सीएम नीतीश कुमार के घर से महज 50 कदम की दूरी पर है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस जमीन को तेज प्रताप यादव ने वर्ष 2017 में कब्जे में लेकर मंदिर का निर्माण करवाना शुरू किया था। 20 लाख रुपये हुए खर्त मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस मंदिर का निर्माण लगभग 10 लाख रुपये खर्च करके कराया गया है। इस मंदिर में जो महादेव की मूर्ति स्थापित की गई है उसे खुद तेज प्रताप के खास पुरानी 30 हजार रुपये खर्च करके बनारस से लेकर आए थे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad