Advertisement

जीप और ट्रक की भिड़ंत, 18 लोगों की मौत

राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में आज एक जीप और ट्रक के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर में दो महिलाओं समेत 18 लोगों की मौत हो गई।
जीप और ट्रक की भिड़ंत, 18 लोगों की मौत

पुलिस नियंत्रण कक्ष के अनुसार, रावतसर-हनुमानगढ़ मेगा राज मार्ग पर हुए हादसे में 17 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में से 11 की पहचान सुभाष (21), राजपाल (20), सुरेन्द्र (21), भीमसेन (24), जुलेखा (26), तुलसुम (10), इंद्रराज (35), मांगी लाल (21), फिरोजबानो (20), जुबेहक (35) और राजेन्द्र (45) के रूप में हुई है। शेष मृतकों की पहचान किए जाने के प्रयास जारी हैं।

पुलिस के अनुसार, पहचान हुए मृतकों में से 11 लोग हनुमानगढ़ के हैं जबकि एक मृतक श्रीगंगानगर का निवासी है। जिस दौरान यह घटना घटित हुई उस समय जीप में करीब 22 यात्री मौजूद थे। हांलाकि अभी केवल 18 लोगों के ही मौत की पुष्टि हुई है, लेकिन अभी भी कुछ लोग ट्रक के नीचे दबे हुए हैं।

मौके पर पहुंची पुलिस हादसे की जांच में जुट गई है। मृतकों के शवों को पोस्‍टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। भाषा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad