जम्मू कश्मीर विधानसभा के स्पीकर कवींद्र गुप्ता ने सुंजवान आर्मी कैंप पर हमले में रोहिंग्या मुसलमानों को हथियार बनाने की आशंका जताई है।
विधानसभा की कार्यवाही के दौरान उन्होंने कहा, 'मैं उसी विधानसभा क्षेत्र में रहता हूं। वहां से कई शिकायतें आती हैं। सरकार भी मानती है कि यहां रोहिंग्या और बांग्लादेशी नागरिकों की संख्या बढ़ी हैं तथा वे देश की सुरक्षा के लिए खतरा हैं।' स्पीकर ने कहा, 'जहां रोहिंग्या रहते हैं वहां की छत से सेना के इलाके को देखा जा सकता है। इन इलाकों में ड्रग माफिया रहते हैं। पैसों के लिए कुछ लोग उन्हें (ड्रग माफिया को) रहने का ठिकाना मुहैया कराते हैं। सरकार को इस मामले का संज्ञान लेना चाहिए।'
I watched a live video, one can see Army area from rooftops there(where Rohingyas & Bangladeshis live),there is drug mafia running in those areas.For money some people have given them space to stay.Govt must take note of this: Kavinder Gupta, J&K Assembly Speaker #SunjwanAttack pic.twitter.com/tXlwb00ZhE
— ANI (@ANI) February 10, 2018
भाजपा के एमएलसी विक्रम रंधावा ने कहा, ‘ वह जम्मू के आसपास के इलाके में अवैध तरीके से रह रहे बांग्लादेशी और रोहिंग्या मुद्दे को उठाते रहे हैं। इनकी संख्या बढ़ती जा रही है। अगर उनकी आबादी नहीं रोकी गई तो वे आंतकी संगठनों के पनाहगाह बन सकते हैं। सुंजवान हमला भी उनसे जुड़ा हो सकता है। इस मामले में जांच की जरूरत है।‘
Have been raising issue of Bangladeshis & Rohingyas living in surrounding areas of Jammu, illegally. They are increasing,if not stopped they'll act as militant orgs' shelter & this may also be connected to them,investigation must be done: BJP MLC Vikram Randhawa on #SunjwanAttack pic.twitter.com/MlQPrRyW3W
— ANI (@ANI) February 10, 2018
मालूम हो कि सुंजवान आर्मी कैंप पर आतंकी हमले के बाद जम्मू शहर में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। गृह मंत्रालय भी हालात पर नजर रखे हुए है।