Advertisement

लुधियाना में RSS के वरिष्ठ कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या, हमलावर फरार

पंजाब के लुधियाना में मंगलवार सुबह आरएसएस के एक वरिष्ठ कार्यकर्ता रविंदर गोसाई की अज्ञात लोगों ने...
लुधियाना में RSS के वरिष्ठ कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या, हमलावर फरार

पंजाब के लुधियाना में मंगलवार सुबह आरएसएस के एक वरिष्ठ कार्यकर्ता रविंदर गोसाई की अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी। यह हादस उस दौरान हुआ जब आरएसएस कार्यकर्ता आज सुबह शाखा में शामिल होकर घर लौट रहे थे। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है।  

बताया जा रहा है कि हमलावर मोटरसाइकल से आए थे और उन्होंने रविंदर गोसाई पर कई राउंड फायरिंग की। हमवावर इस वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गए।हालांकि अभी हमलावर और हत्या की वजह का खुलासा नहीं हुआ है। गोली लगने के बाद रविंदर गोसाई की मौके पर ही मौत हो गई। रविंदर गोसाई की उम्र 60 साल थी।

इससे पहले केरल के सीएम पी विजयन के गृह जिले कन्नूर में एक बार फिर एक आरएसएस कार्यकर्ता पर हमला हुआ था। जख्मी आरएसएस कार्यकर्ता को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

बता दें कि केरल और देश के दूसरे इलाकों में आरएसएस कार्यकर्ताओं पर होने वाली हिंसा के खिलाफ बीजेपी जन रक्षा रैली निकाल रही है। इस रैली का आज केरल में आखिरी दिन है। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad