Advertisement

रूबी से तुलसीदास पर निबंध लिखने को कहा तो उसने लिखा तुलसीदास प्रणाम

बिहार टॉपर घोटाला मामले में टाॅॅपरों के दोबारा टेस्‍ट आश्‍चर्य से भर देने वाले हैं। बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने इंटर की परीक्षा में आर्ट्स में टॉप करने वाली रूबी राय का दोबारा टेस्‍ट लिया। बोर्ड के अधिकारियों ने रूबी राय से इसी वर्ष हुई इंटर की परीक्षा के सवाल पूछे, लेकिन वह एक भी सवाल का जवाब नहीं दे सकीं।
रूबी से तुलसीदास पर निबंध लिखने को कहा तो उसने लिखा तुलसीदास प्रणाम

बोर्ड के अधिकारियों ने रूबी को कवि तुलसीदास पर निबंध लिखने को दिया। इस पर रूबी ने कॉपी में लिखा, तुलसीदास जी, प्रणाम। रूबी राय के जवाब ने बोर्ड के अधिकारियों को अाश्‍चर्य में डाल दिया। अधिकारियों की मानें तो बिहार टॉपर का सम्‍मान पाने वाली लड़की की यह हालत तब है, जब इंटर के परिणाम आए करीब महीना भर ही हुआ है। और रूबी राय कुछ भी नहीं जानती। 

बोर्ड के री-टेस्ट के बाद रूबी और तीन अन्य को गैर जमानती वारंट के तहत पूछताछ के लिए गिरफ्तार कर लिया गया। सवालों के जवाब न दे पाने पर अपनी सफाई में रूबी ने अधिकारियों से कहा वह सबकुछ भूल गई है, उसने तीन महीने पहले हुई परीक्षा के लिए दो साल पढ़ाई की थी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad