Advertisement

नौजवान आइएएस की मौत पर हंगामा

कर्नाटक में आइएएस अफसर डीके रवि की रहस्यमय परिस्थितियों में हुई मौत की वजह से विधानसभा में हंगामा रहा। भारत जनता पार्टी ने रवि की मौत के लिए राज्य की कांग्रेस सरकार को घेरने की कोशिश की है। भाजपा का कहना है कि राज्य सरकार ईमानदार अफसरों की रक्षा नहीं कर पा रही है।
नौजवान आइएएस की मौत पर हंगामा

दो हजार नौ बैच के आइएएस अफसर डीके रवि उनके दक्षिण बेंगलूरू के फ्लैट में मृत पाये गए। छत्तीस साल के रवि प्रवर्तन और राज्य कर विभाग में एडिशनल कमिश्नर थे। पुलिस का कहना है कि पहली नजर में यह आत्महत्या का मामला लगता है। लेकिन भारतीय जनता पार्टी का कहना है कि यह आत्महत्या का नहीं हत्या का मामला है।  

सूत्रों के मुताबिक वाणिज्य कर विभाग में काम करने की वजह से रवि ने कई दुश्मन पाल रखे थे। उनकी ईमानदारी कई लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई थी। उनकी मौत के पीछे यह मुख्य वजह हो सकती है।

रवि ने राज्य में रेता और भू माफिया का जीना हराम किया हुआ था। रवि की मौत पर राज्यभर में आक्रोश है। पुलिस की तरफ से इस घटना को आत्महत्या बताये जाने के बावजूद लोग इसकी सीबीआइ जांच कराने की मांग कर रहे हैं। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad