जानकारी के मुताबिक बिजनौर मे एक दिव्यांग युवती बेहोशी की हालत में मिली। जिसके बाद उसे जिला अस्पताल भेजा गया। वहीं इस घटना के बाद यात्रियो द्रारा बिजनौर स्टेशन पर जमकर हंगामा काटा गया। पुलिस मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहने की बात कह रही है। युवती मेरठ की रहने वाली बताई जा रही है।
यात्रियों ने पकड़ा
आरोपी जीआरपी के सिपाही को यात्रियों ने नग्न अवस्था में पकड़ा। इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी का नाम कोमल बताया जा रहा है।
पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं
कुछ महीने पहले रायबरेली से ऊंचाहार लखनऊ के लिए पैसेंजर ट्रेन से आ रही एक रेप विक्टिम को तेजाब पिलाने की कोशिश की गई। विरोध करने पर उसके चेहरे पर तेजाब फेंक दिया गया था।
वहीं मई 2016 में बरेली-भुज आला हजरत एक्सप्रेस में चलती ट्रेन में रेप का मामला सामने आया। ट्रेन में बिना टिकट यात्रा कर रही एक बीमार महिला से जब टीटी ने टिकट मांगा तो उसने टिकट होने से इंकार कर दिया। उसके बाद टीटी ने महिला से रेप किया और किसी को भी बताने पर जान से मारने की धमकी दे डाली। ट्रेन जब जयपुर में रुकी तो मने इस बारे में जीआरपी पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया। बाद में एफआईआर बरेली भेज दी गई।