मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य के. के. गुप्ता ने बताया कि साध्वी प्राची को अभी अस्पताल में ही रखा जाएगा। भाजपा नेता ने पहले नई दिल्ली स्थित एम्स में इलाज कराने की इच्छा जताई थी। तब उनका इलाज कर रहे डॉक्टरों ने तय कर लिया था लेकिन अपने समर्थकों से मुलाकात के बाद उनका मन बदल गया। गुप्ता ने बताया कि उनकी स्थिति बहुत हद तक सुधर चुकी है। क्षत्रिय महासभा के नेता कुलदीप तोमर और मेरठ कॉलेज छात्र संघ के अध्यक्ष दुष्यंत तोमर ने कल यह आरोप लगाता हुए विरोध प्रदर्शन भी किया था कि अस्पताल प्रशासन उत्तर प्रदेश के एक मंत्री के दबाव में साध्वी को एम्स में भर्ती कराना चाहता है।
अभी अस्पताल में ही रहेंगी साध्वी प्राची
पिछले हफ्ते बरेली में विरोध प्रदर्शन के दौरान घायल हुईं भाजपा नेता को मेरठ स्थित एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने अभी अस्पताल में ही रखने का फैसला किया है। प्रशासन ने उनके समर्थकों के उपद्रव की आशंका को देखते हुए उन्हें छुट्टी देने का इरादा बदल लिया है।
अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप
गूगल प्ले स्टोर या
एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement