एएनआई के मुताबिक, समाजवादी पार्टी के तीन और बीएसपी के एक एमएलसी ने अपना पद छोड़ दिया है। सपा से अपना पद छोड़ने वालों में बुक्कल नवाब, मधुकर जेटली,यशवंत सिंह शामिल हैं। ऐसा माना जा रहा है कि यशवंत सिंह ने सीएम और मधुकर जेटली ने डिप्टी सीएम के लिए अपने पद से इस्तीफा दिया है। काफी लंबे वक्त से बगावती तेवर अखतियार किए बुक्कल नवाब ने दिनेश शर्मा के लिए सीट छोड़ी है।
बता दें कि सपा के एमएलसी यशवंत सिंह और मधुकर जेटली तो इस्तीफा देने के बाद पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल होने जा रहे हैं।
Lucknow: Samajwadi Party MLC& Rashtriya Shia Samaj founder Bukkal Nawab resigns from the party, praises PM Modi and CM Yogi Adityanath pic.twitter.com/1qk1twb73i
— ANI UP (@ANINewsUP) July 29, 2017
जानकारी के मुताबिक, यशवंत सिंह और मधुकर जेटली की तरफ से छोड़ी गई सीट से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा सदन के सदस्य बनेंगे। अब तक योगी आदित्यनाथ गौरखपुर से सांसद थे, जबकि दिनेश शर्मा लखनऊ के मेयर रहे हैं।
इस्तीफा देने के बाद बुक्कल नवाब ने कहा कि हम भाजपा के कामों से संतुष्ट हैं। राम मंदिर पाकिस्तान में नहीं अयोध्या में बनेगा। अयोध्या ही उनकी जन्म भूमि है। नवाब ने कहा कि कुछ लोग गलत तर्क देकर बहकाते हैं, जिन्हें भारत का इतिहास भूगोल नहीं मालूम है, फिर भी राजनीति करते हैं।
वहीं, सपा के एमएलसी यशवंत सिंह ने पद छोड़ने के बाद कहा कि जहां मनभेद हो, वहां से दूरी बनाना ही समाजवादियों के आंदोलन की कोई कीमत समाजवादी पार्टी में नहीं रही है।
गौरतलब है कि अमित शाह तीन दिन के दौरे पर उत्तर प्रदेश में रहेंगे। शाह यहां पार्टी के कार्यों की समीक्षा करेंगे।