Advertisement

सुप्रीम कोर्ट का आदेश, अब आरओ के पानी से होगा महाकाल का अभिषेक

सुप्रीम कोर्ट ने उज्जैन के महाकाल मंदिर में शिवलिंग के अभिषेक को लेकर बड़ा निर्णय दिया है। समाचार...
सुप्रीम कोर्ट का आदेश, अब आरओ के पानी से होगा महाकाल का अभिषेक

सुप्रीम कोर्ट ने उज्जैन के महाकाल मंदिर में शिवलिंग के अभिषेक को लेकर बड़ा निर्णय दिया है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, कोर्ट ने कहा है कि शिवलिंग का जलाभिषेक आरओ के पानी से हो।

सुप्रीम कोर्ट ने यह फैसला उस याचिका पर सुनाया है जिसमें शिवलिंग पर लगातार पानी चढ़ने, भांग श्रृंगार (भांग चढ़ाना) और पंचामृत (दूध, दही, शहद, चीनी और घी) की वजह से शिवलिंग को नुकसान का हवाला देते हुए भक्तों के मंदिर के गर्भगृह में जाने और शिवलिंग को छूने पर रोक लगाने की मांग की गई थी।

गौरतलब है कि महाकाल शिवलिंग के क्षरण को लेकर याचिका दायर की गई थी। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर पिछले दिनों पुरातत्व विभाग, भूवैज्ञानिकों और अन्य विशेषज्ञों की टीम ने महाकाल का दौरा कर शिवलिंग, पानी, फूल, दूध सहित तमाम पहलूओं की जानकारी जुटाई थी। इस टीम ने कोर्ट को बताया था कि पूजा के दौरान महाकाल को चढ़ाई जा रही कुछ चीज़ों से शिवलिंग को नुकसान हो रहा है जिनमें कुंड का पानी भी शामिल है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad