अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति :अत्याचार निरोधक: अधिनियम 1989 को लागू करने के लिए आयोजित समीक्षा बैठक के एजेंडा पेपर के मुताबिक राजस्थान में संशोधित अत्याचार निरोधक कानून :पीओए: के तहत 23 हजार 861 मामले दर्ज किए गए हैं जबकि उत्तरप्रदेश और बिहार में क्रमश: 23 हजार 556 और 21 हजार 61 मामले दर्ज किए गए हैं।
मध्यप्रदेश, आंध्रप्रदेश, ओडि़शा, कर्नाटक, महाराष्ट्र, तमिलनाडु और गुजरात में इन वर्षों के दौरान ऐसे अपराधों की संख्या क्रमश: 14016, 9054, 8084, 7565, 5131, 3969 दर्ज की गई।
सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय ने पाया कि 2013-15 के दौरान कुल दर्ज मामले :एक लाख 38 हजार 77: में से अदालतों ने 43.3 फीसदी मामलों का निस्तारण किया और अदालतों में निस्तारित हुए कुल मामले में से 25 .7 फीसदी मामलों में सजा हुई।