Advertisement

यूपी के शिक्षामित्रों को मिली सुप्रीम कोर्ट से राहत

उच्चतम न्यायालय ने उत्तर प्रदेश के प्राइमरी स्कूलों में ठेके पर कार्यरत करीब दो लाख शिक्षामित्रों को आज बड़ी राहत देते हुए उन्हे नियमित करने तथा सहायक शिक्षक के रूप में नियुक्त करने की राज्य सरकार की कवायद को गैरकानूनी करार देने वाले इलाहाबाद उच्च न्यायालय के फैसले पर रोक लगा दी है।
यूपी के शिक्षामित्रों को मिली सुप्रीम कोर्ट से राहत

न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा और न्यायमूर्ति उदय यू ललित की पीठ ने उच्च न्यायालय के आदेश के कार्यान्वयन पर रोक लगाते हुए कहा कि इस मामले के सभी पहलुओं पर विचार की आवश्यता है। उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से महाधिवक्ता विजय बहादुर सिंह ने उच्च न्यायालय के आदेश की आलोचना करते हुए कहा कि इस फैसले की वजह से नौकरी गंवाने वाले करीब 40 शिक्षक आत्महत्या कर चुके हैं। शिक्षकों की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता पी चिदंबरम और अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि इस फैसले से प्रभावित होने वाले अधिकांश शिक्षक 1999 से काम कर रहे थे। न्यायालय ने आदेश पर रोक लगाते हुए इस मामले पर अगले साल फरवरी के आखिरी सप्ताह में अंतिम सुनवाई करने का निश्चय किया है।

उच्च न्यायालय ने 12 सितंबर को इन शिक्षकों को नियमित करने ओर उन्हें सहायक शिक्षक के रूप में नियुक्त करने की उत्तर प्रदेश सरकार की कवायद को गैरकानूनी घोषित कर दिया था। इसके साथ ही उच्च न्यायालय ने राज्य के शिक्षा विभाग के नियमों में उस संशोधन को भी निरस्त कर दिया था जिससे शिक्षा मित्रों के नाम से चर्चित करीब 1.72 लाख शिक्षकों को नियमित किया गया था। उत्तर प्रदेश में 2012 में सत्ता में आई समाजवादी पार्टी ने नियमों में संशोधन करके शिक्षा मित्रों को नियमित करने के उपाय शुरू किए थे।

उच्च न्यायालय ने अपने फैसले में कहा था कि राज्य सरकार की इस कवायद से राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद द्वारा प्रतिपादित मानदंडों और शिक्षा के अधिकार कानून, 2010 के प्रावधानों का उल्लंघन होता है। अदालत ने कहा था कि इनमें प्रतिपादित मानदंडों के अनुसार अध्यापक आर्हता परीक्षा (टीईटी) उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों को ही नियमित रिक्त स्थान पर नियुक्त किया जा सकता है। न्यायालय में शिवम राजन और अन्य ने राज्य सरकार के निर्णय को चुनौती दी थी। उच्च न्यायालय के निर्णय से करीब 1.72 लाख शिक्षा मित्र प्रभावित हुए थे।

शिक्षा मित्रों की नियुक्ति उप्र में बहुजन समाज पार्टी के कार्यकाल में हुई थी। इन शिक्षा मित्रों को सुदूर शिक्षा के माध्यम से प्राइमरी शिक्षकों के निमित्त दो साल के बीटीसी का प्रशिक्षण दिया गया था। राज्य सरकार के इस निर्णय के तहत पहले चरण में जून 2014 में ठेके पर कार्यरत करीब 59000 शिक्षकों को नियमित किया गया था जबकि दूसरे चरण में इस साल जून में 73000 शिक्षकों को नियमित किया गया था। इस प्रक्रिया के तीसरे चरण को शीर्ष अदालत के स्थगन आदेश के बाद रोक दिया गया था क्योंकि न्यायालय ने उच्च न्यायालय से कहा था कि इस मामले में अंतिम निर्णय लिया जाए।

 

Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad