मध्य प्रदेश के शिक्षा मंत्री विजय शाह विवादों में घिर गए हैं। राजधानी भोपाल के श्यामला हिल्स स्थित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में मंगलवार को शुरू हुए तीन दिवसीय राष्ट्रीय बालरंग समारोह के कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चे उन्हें चाय और नाश्ता परोसते नजर आए।इस बारे में पूछे जाने पर शाह ने कहा कि इस काम के लिए अलग स्टाफ का प्रबंध किया गया था, लेकिन छात्रों को यह जिम्मेदारी इस उद्देश्य से दी गई कि वे इससे आतिथ्य सत्कार सीख सकेंगे।
Madhya Pradesh: School students made to serve tea and snacks at State Govt's 'Balrang Samaroh' in Bhopal. State Education Minister Vijay Shah was present pic.twitter.com/huwYcGHztf
— ANI (@ANI) December 19, 2017
इस घटना की तस्वीरें सामने आने के बाद से उनकी तीखी आलोचना हो रही है। गौरतलब है कि 26 जनवरी 1996 को इस समारोह की शुरूआत की गई थी। 2005 से इसे राष्ट्रीय समारोह का रूप दिया गया। तब से प्रदेश सरकार हर वर्ष तीन दिवसीय राष्ट्रीय बालरंग समारोह आयोजित करती है। इस वर्ष समारोह में 26 राज्यों के 550 स्कूली बच्चे और प्रदेश के स्कूलों के करीब 10 हजार बच्चे भाग ले रहे हैं।
राष्ट्रीय बालरंग समारोह में 13 राज्यों, 8 पूर्वोत्तर राज्यों और 5 केन्द्र शासित प्रदेशों के स्कूल के बच्चे शामिल हो रहे हैं। समारोह में कनिष्ठ एवं वरिष्ठ वर्ग में साहित्यिक और सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं होंगी। मदरसों एवं संस्कृत विद्यालयों के साथ दिव्यांग बच्चों के लिए विशेष प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं। पहली बार स्कूल बैण्ड की प्रतियोगिता हाेगी। मुख्य आकर्षण लोक नृत्य रहेगा। लोक नृत्य के माध्यम से स्कूल के बच्चे अपने राज्यों की सांस्कृतिक झलक दिखलाएंगे। पहले स्थान पर आने वाली प्रतिभागी टीम को 51 हजार, द्वितीय को 31 हजार और तृतीय स्थान पर रहने वाली टीम को 21 हजार रुपये मिलेंगे।