उत्तर प्रदेश में सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन का पालन कर एक से पांचवी कक्षा तक के स्कूलों को एक मार्च से खोलने की अनुमति मिल गई है। राज्य सरकार द्वारा प्राइमरी स्कूलों में कोविड को लेकर बनाई गई गाइडलाइन के शक्ति से पालन करने को कहा गया है। कोरोना महामारी के बाद हुए लॉकडाउन में अधिकतर स्थान खोल दिए गए हैं, लेकिन प्राइमरी स्कूल बंद थे जिन्हें अब खोल दिया गया है।
गाइडलाइन के अंतर्गत स्कूलों को सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन करना होगा, वहीं बच्चों की संख्या अधिक होने पर उन्हें दो पालियों में बाट कर कक्षाएं संचालित कराई जाएंगी। इसके अलावा स्कूलों में कक्षाएं, शौचालय, दरवाजे, कुंजी, सीट आदि को बार-बार सैनेटाइज करना होगा।
बता दें कि कोरोना संक्रमण का खतरा अभी तक नहीं टला है, लेकिन धीरे-धीरे स्कूलों को खोलने की ओर ध्यान दिया जा रहा है। वहीं महाराष्ट्र में कोविड-19 लगातार बढ़ता जा रहा है जिसके कारण पुणे में 14 मार्च तक स्कूल, कॉलेज, निजी कोचिंग संस्थानों को बंद कर दिया गया है। जिले में लगातार कोरोना के कई केस सामने आ रहे हैं इसके बाद प्रशासन सतर्क हो गई है।