Advertisement

गुजरात चुनाव: सुरक्षा कारणों के चलते PM मोदी और राहुल गांधी का अहमदाबाद रोड शो रद्द

गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के चुनाव प्रचार के आखिरी दिन यानी मंगलवार को प्रधानमंत्री...
गुजरात चुनाव: सुरक्षा कारणों के चलते PM मोदी और राहुल गांधी का अहमदाबाद रोड शो रद्द

गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के चुनाव प्रचार के आखिरी दिन यानी मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के रोड शो को रद्द कर दिया गया है। इस खबर की जानकारी अहमदाबाद पुलिस कमिश्नर अनूप कुमार सिंह ने दी।

अहमदाबाद पुलिस कमिश्नर ने बताया कि यह फैसला लोगों को होनेवाली परेशानी, सुरक्षा और कानून- व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए लिया गया है। सिंह ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस की तरफ से रोड शो करने की अनुमति मांगी गई थी, लेकिन सुरक्षा स्थिति और लोगों की असुविधा को लेकर इसे करने की इजाजत नहीं दी गई है।

 

गौरतलब है कि गुजरात में दूसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार का मंगलवार यानी कल आखिरी दिन होगा। 14 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे। इस चरण में 93 सीटों के लिए मतदान होगा। ऐसे में दोनों ही दलों की तरफ से धुआंधार चुनाव प्रचार किया जा रहा है। दोनों ही पक्ष लगातार अपनी जीत के दावे कर रहे हैं।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad