चंदर सुता डोगरा को प्रिंट मीडिया से संबंधित राष्ट्रीय मीडिया संस्थानों के लिए पिछले दो दशक से पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और जम्मू व कश्मीर से संबंधित राजनीतिक, सामाजिक और सामरिक मामलों के साथ-साथ चर्चित इंवेस्टीगेटिव रिपोर्टस के लिए जाना जाता है। डोगरा एक आर्मी ऑफिसर की पत्नी हैं, जबकि उनका बेटा भारतीय वायु सेना में पायलट है। पार्टी में डोगरा का स्वागत करते हुए संजय सिंह और दुर्गेश पाठक ने कहा कि पत्रकारिता में व्यापक अनुभव रखने वाली चंदर सुता डोगरा के आने से आम आदमी पार्टी और ज्यादा मजबूत होगी।
वरिष्ठ पत्रकार चंदर सुता डोगरा ‘आप’ में शामिल
इन दिनों आम आदमी पार्टी पंजाब विधानसभा चुनावों की तैयारी में जुटी है। इस कड़ी में वरिष्ठ महिला पत्रकार चंदर सुता डोगरा आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल हो गई हैं। बुधवार को डोगरा ने पार्टी के पंजाब मामलों के प्रभारी और राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय सिंह, राष्ट्रीय संगठनात्मक सचिव दुर्गेश पाठक, पंजाब के कनवीनर सुच्चा सिंह छोटेपुर और सांसद भगवंत मान की उपस्थिति में आम आदमी पार्टी का दामन थामा।

Advertisement
Advertisement
Advertisement