Advertisement

शशिकला ने 130 विधायकों को फाइव स्‍टार होटल भेजा, राज्यपाल अब भी मुंबई में

तमिलनाडु में सियासी अनिश्चितता के बीच शशिकला ने बुधवार को मीटिंग के बाद 130 विधायकों को फाइव स्टार होटल भेज दिया है। पूर्व सीएम पन्नीरसेल्वम की बगावत के बाद अन्‍नाद्रमुक में फूट पड़ती दिख रही है। पार्टी चीफ शशिकला ने करीब 130 विधायकों को फाइव स्टार होटल भेज दिया है। ये सभी गवर्नर विद्यासागर राव के मुंबई से लौटने तक वहीं रहेंगे। गवर्नर तीन दिन से मुंबई में हैं। महाराष्ट के राज्यपाल चौधरी विद्यासागर राव जिनके पास तमिलनाडु का भी अतिरिक्त प्रभार है, बुधवार को भी मुंबई में ही रूके रहे। उनकी तरफ से ऐसा कोई संकेत भी नहीं आया कि वो कब चेन्नई जाएंगे।
शशिकला ने 130 विधायकों को फाइव स्‍टार होटल भेजा, राज्यपाल अब भी मुंबई में

राजभवन के अधिकारियों ने भाषा को बताया, राज्यपाल बुधवार शाम को मुंबई में पहले से तय एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। उनकी चेन्नई या दिल्ली यात्रा के बारे में अभी कोई योजना नहीं है।

राजभवन के सूत्रों ने कहा था कि राव एक या दो दिन में चेन्नई के लिए रवाना हो सकते हैं।

तीन दिन से गवर्नर मुंबई में हैं। इससे शशिकला का शपथ ग्रहण प्रोग्राम टल गया। शशिकला सोमवार को शपथ लेने वाली थीं। बुधवार सुबह पन्नीरसेल्वम ने कहा कि वे जल्द ही गवर्नर से मिलेंगे और सीएम पोस्ट से दिया इस्तीफा वापस लेंगे। इस बयान के बाद शशिकला ने कहा कि गद्दारी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

पनीरसेल्वम ने तमिलनाडु की सियासत में यह कहकर नया सियासी डामा खड़ा कर दिया था कि उन्हें इस्तीफा देने के लिए बाध्य किया गया, ताकि अन्नाद्रमुक की महासचिव वी के शशिकला के शपथग्रहण के लिए रास्ता साफ हो सके।

तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जे जयललिता के करीबी रहे पनीरसेल्वम ने पहली बार जयललिता के निधन के बाद पार्टी में चल रही गतिविधियों पर अपनी चुप्पी तोड़ी और कहा, वरिष्ठ मंत्रियों और नेताओं ने उनका अपमान किया और उनके मुख्यमंत्री बनने के बाद उनके प्रभाव को कमजोर करने की कोशिश की।

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad