आम आदमी पार्टी के प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल की ओर शनिवार को एक संवाददाता सम्मेलन में जूता उछाला गया। जूता फेंकने वाले शख्स को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। जूता फेंकने वाले ने अपना नाम वेद प्रकाश बताया और स्वयं को आप से अलग हुए समूह आम आदमी सेना का सदस्य बताया है। वेद प्रकाश को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। हालांकि हंगामे के दौरान वह सीएनजी स्टिकर के वितरण में कथित अनियमितताओं की बात कर रहा था और उसने दावा किया कि उसने मुख्यमंत्री से शिकायत की थी लेकिन इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई है। हमलावर की आयु 26 से 27 वर्ष है। जब उसे ले जाया जा रहा था तब वह चिल्ला रहा था।
यह घटना दिल्ली सचिवालय में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान हुई, जिसे केजरीवाल 15 अप्रैल से समविषम योजना के दूसरे चरण की शुरूआत को लेकर संबोधित कर रहे थे। जूता मुख्यमंत्री केजरीवाल से दूरी पर गिरा। इससे पहले भी अरविंद केजरीवाल के साथ इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं। इससे कुछ ही दिन पहले उनपर स्याही फेंकी गई थी। इसके अलावा पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान एक व्यक्ति ने केजरीवाल को थप्पड़ जड़ दिया था। केजरीवाल ने बाद में अपना संवाददाता सम्मेलन जारी रखा।