जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षाबलों के साथ सोमवार रातभर चली मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकी ढेर हो गए। इस दौरान एक सैन्यकर्मी भी घायल हो गया। सुरक्षा बलों ने शोपियां के वनीपुरा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के बाद घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया था।
जैश के आतंकियों को शोपियां के बटमुरन गांव में देखे जाने की सूचना मिलते ही राज्य पुलिस के विशेष अभियान दल ने सेना की 44 आरआर (राष्ट्रीय राइफल्स) व सीआरपीएफ की 14वीं वाहिनी के जवानों के साथ विशेष अभियान चलाया।
शोपियां जिले के बटमुरन गांव में सोमवार शाम को मुठभेड़ उस समय शुरू हो गई, जब राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) और विशेष अभियान समूह (एसओजी) के जवानों ने खुफिया सूचना के आधार पर एक घर को चारों ओर से घेर लिया। पुलिस का कहना है कि खुफिया जानकारी के मुताबिक, एक घर में दो से तीन आतंकवादी छिपे थे। मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर हो गए जबकि एक जवान घायल हो गया।
#LatestVisuals from Shopian encounter in Jammu and Kashmir. Two terrorists killed, search operation underway. (Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/zoD4gikMWG
— ANI (@ANI) December 19, 2017