यही नहीं दो महीनों से पंजाब में बाबा राम रहीम वाले मसले को लेकर भी सिख जत्थेबंदियां पहले से सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहीं थी। ये लोग राम रहीम की फिल्म एमएसजी-2 को पंजाब में रिलीज करने के लिए सरकार द्वारा दी गई इजाजत का विरोध कर रहे थे। सूत्रों का कहना है कि पवित्र ग्रंथ को लेकर हो रहे विवाद के जड़ में बाबा राम रहीम की फिल्म को सरकार द्वारा समर्थन देना है। पंजाब की मालवा पट्टी में बाबा का ठीक ठाक वोटबैंक है। इस आंदोलन का नेतृत्व करने वाले बाबा पंतप्रीत और रणजीत सिंह ढढेरियावाले को जेल भेज दिया गया है।
कोटकपूरा के एक छोटे से गांव से शुरू हुई हिंसा अब तक संगरूर, कोटकपूरा, मोगा समेत कई जगह तक फैल चुकी है। बुर्ज जवाहरसिंह वाला गांव के पास ही बरगाड़ी गांव भी है। यह गांव तर्कशील लोगों का नामी गांव है।