Advertisement

सिख जत्थेबंदियों ने किया मालवा बंद का एलान

पंजाब के जिला मोगा समेत समस्त मालवा पट्टी में शुरू हुई हिंसा में अभी तक सौ लोग जख्मी हो चुके हैं। सिख जत्थेबंदियों ने कल मालवा बंद का आह्वान किया है। कोटकपूरे के गांव बुर्ज जवाहर सिंहवाला से शुरू हुई हिंसा मालवा के तमाम जिलों फैल चुकी है। गौरतलब है कि लगभग डेढ़ महीने पहले इस गांव के लोगों ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि गांव से सिखों का पवित्र ग्रंथ चोरी हो गया है। इसपर पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया। विवाद बढ़ते- बढ़ते इस हद तक गया कि उसने हिंसा का रूप ले लिया।
सिख जत्थेबंदियों ने किया मालवा बंद का एलान

यही नहीं दो महीनों से पंजाब में बाबा राम रहीम वाले मसले को लेकर भी सिख जत्थेबंदियां पहले से सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहीं थी। ये लोग राम रहीम की फिल्म एमएसजी-2 को पंजाब में रिलीज करने के लिए सरकार द्वारा दी गई इजाजत का विरोध कर रहे थे। सूत्रों का कहना है कि पवित्र ग्रंथ को लेकर हो रहे विवाद के जड़ में बाबा राम रहीम की फिल्म को सरकार द्वारा समर्थन देना है। पंजाब की मालवा पट्टी में बाबा का ठीक ठाक वोटबैंक है। इस आंदोलन का नेतृत्व करने वाले बाबा पंतप्रीत और रणजीत सिंह ढढेरियावाले को जेल भेज दिया गया है।

 

कोटकपूरा के एक छोटे से गांव से शुरू हुई हिंसा अब तक संगरूर, कोटकपूरा, मोगा समेत कई जगह तक फैल चुकी है। बुर्ज जवाहरसिंह वाला गांव के पास ही बरगाड़ी गांव भी है। यह गांव तर्कशील लोगों का नामी गांव है।     

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad