Advertisement

मानव सेवा को समर्पित सिस्टर निर्मला का निधन

मदर टेरेसा के बाद मिशनरीज आॅफ चैरिटी की प्रमुख की जिम्मेदारी संभालने वाली सिस्टर निर्मला जोशी का आज सुबह निधन हो गया। वह 81 साल की थीं।
मानव सेवा को समर्पित सिस्टर निर्मला का निधन

 

कोलकाता। मिशनरीज आॅफ चैरिटी के एक अधिकारी ने बताया कि सिस्टर निर्मला पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ थीं और उनकी सेहत लगातार गिरती जा रही थी। उनका पार्थिव शरीर कल सुबह मदर हाउस लाया जाएगा और शाम चार बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। अधिकारी ने कहा,जो कोई उनको श्रद्धांजलि अर्पित करना चाहता है वो कल मदर हाउस पहुंच सकता है।

मदर टेरेसा के निधन के छह महीने पहले 13 मार्च,1997 को सिस्टर निर्मला को मिशनरीज आॅफ चैरिटी का सुपीरियर जनरल चुना गया था। कोलकाता में अप्रैल, 2009 में हुई जनरल चैप्टर की बैठक में सिस्टर निर्मला के बाद सिस्टर मैरी प्रेमा को सुपीरियर जनरल बनाने का फैसला हुआ था।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्राी ममता बनर्जी ने सिस्टर निर्मला के निधन पर शोक प्रकट किया है। ममता बनर्जी ने एक बयान में कहा कि मदर टेरेसा के बाद मिशनरीज आॅफ चैरिटी का नेतृत्व करने वाली सिस्टर निर्मला के निधन से दुखी हूं। कोलकाता समेत विश्व उनकी कमी महसूस करेगा। सीस्टर निर्मला ने मदर टेरेसा के बताए रास्ते पर चलते हुए अपना पूरा जीवन मानव सेवा के कार्यों में लगा दिया था। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad