Advertisement

पठानकोट हमले में घायल जवान की सड़क हादसे में मौत

पंजाब के पठानकोट में हाल में हुए आतंकवादी हमले में घायल सेना के एक जवान तथा उसके रिश्तेदार की आजमगढ़ में मंगलवार को एक हादसे में मौत हो गई।
पठानकोट हमले में घायल जवान की सड़क हादसे में मौत

आजमगढ़ के पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि पठानकोट में पिछले दिनों हुए आतंकवादी हमले में घायल जवान आरके मिश्र को उसके परिजन चिकित्सा अवकाश पर आजमगढ़ स्थित अपने गांव बद्दोपुर ला रहे थे। तड़के सिधारी थाना क्षेत्र के छतवारा मोड़ के पास उनकी जीप एक टैंकर से टकरा गई।

उन्होंने बताया कि टक्कर इतनी तेज थी कि जीप के परख्चे उड़ गए और उस पर सवार जवान मिश्र और उसके रिश्तेदार यशवन्त की मौके पर ही मौत हो गई। वर्मा ने बताया कि इस हादसे में जीप सवार चार अन्य लोग भी घायल हो गए हैं जिन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर शवों का पोस्टमार्टम कराया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad