Advertisement

बेटा अमेरिका में भारत का राजदूत, नाती कर रहा उनके साथ मारपीट

अमेरिका में भारत के राजदूत नवतेज सरना की 86 वर्षीय मां के साथ दिल्ली के ग्रेटर कैलाश इलाके में उनके नाती ने मारपीट की। मामला संपत्ति विवाद से जुड़ा है।
बेटा अमेरिका में भारत का राजदूत, नाती कर रहा उनके साथ मारपीट

पुलिस ने बताया कि आरोपी करणदेव चोपड़ा संपत्ति में अधिक हिस्से के लिए अपनी नानी सुरजीत सरना पर दबाव डाल रहा था। मांग पूरी नहीं होने पर वह मारपीट पर उतारू हो गय।बुजुर्ग महिला के सिर, आंख, घुटना और शरीर के अन्य हिस्सों पर चोट लगी हैं। मैक्स अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है।

इस संबंध में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। करन सुरजीत सरना की देहरादून में रहने वाली बेटी का बेटा है। वह यहां अपनी नानी के साथ रहता था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad