बिहार में जनता दल युनाइटेड (जदयू) की विधायक बीमा भारती के बेटे का शव रेलवे ट्रैक पर बरामद हुआ है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बीमा भारती के बेटे दीपक की लाश को कब्जे में ले लिया है और छानबीन जारी है। घटना की हत्या और आत्महत्या दोनों तरह से जांच की जा रही है।
हालांकि, बीमा भारती का आरोप है कि उनके बेटे की हत्या की गई है। रुपौली विधानसभा से जदयू विधायक बीमा भारती के बेटे के शव को पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
गौरतलब है कि बीमा भारती के पति अवधेश मंडल पर कई आपराधिक केस चल रहे हैं। वो कुछ ही महीने पहले कारावास से बाहर आया है।