प्रदेश भाजपा प्रवक्ता हरिश्चंद्र श्रीवास्तव ने कहा, प्रदेश में एक के बाद एक नये घोटाले सामने आ रहे हैं। यादव सिंह, गायत्री प्रजापति, पुलिस भर्ती और पब्लिक सर्विस कमीशन की नियुक्तियों के बाद अब बिजली घोटाला और बिजली उपभोक्ताओं से निर्धारित दर से अधिक वसूली का मामला सामने आया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता हताश और निराश है। बिजली बिल के नाम पर उपभोक्ताओं से अवैध वसूली की जा रही है।
श्रीवास्तव ने कहा कि बिजली कंपनियों की मनमानी के कारण नियामक आयोग द्वारा रेग्यूलेटरी सरचार्ज 15 दिन पहले ही घटाने के बावजूद बिजली कंपनियां उपभोक्ताओं से 2.84 प्रतिशत की दर से रेग्यूलेटरी सरचार्ज वसूल रही हैं। इससे बिजली उपभोक्ताओं को अब तक सैकडों करोड़ रूपये की चपत लग चुकी है। उन्होंने प्रदेश की अखिलेश यादव सरकार से मांग की कि बिजली उपभोक्ताओं से अतिरिक्त वसूला गया धन वापस हो तथा अवैध वसूली करने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाए।