Advertisement

पंजाब: एसपी समेत कई जवान शहीद, 12 की मौत

गुरदासपुर में जारी आतंकी हिंसा में जिले के एसपी-डिटेक्टिव बलजीत सिंह स‍मेत पुलिस के कई जवान शहीद हो गए हैं। मरने वालों में दो कैदी और तीन नागरिक भी शामिल हैं। सुबह से चल रही इस मुठभेड़ में करीब 12 लोगों के मारे जाने की खबर है जबकि कई लोग घायल हैं। जवाबी कार्रवाई में दो आतंकवादी भी मारे गए।
पंजाब: एसपी समेत कई जवान शहीद, 12 की मौत

 रेल ट्रैक पर बम लगाए

पंजाब से मिली खबरों के अनुसार फायरिंग अभी तक जारी है। आतंकियों ने रेल ट्रैक पर भी कई बम लगाए थे। लेकिन उन्‍हें समय रहते डिफ्यूज कर दिया गया। हमलावरों में एक महिला भी है। मुठभेड़ में एक आतंकी भी ढेर हो गया है। 

दूसरे जिलों पर असर

गुरदासपुर से मिली जानकारी के अनुसार गुरदासपुर से 12 किमी दूर दीनानगर कस्बे को सील किया हुआ है। यहां के स्कूल-कॉलेज बंद हैं लेकिन हाईवे पर आवाजाही जारी है। पंजाब समेत महाराष्ट्र में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। यहां तक की पंजाब के तमाम रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।  पंजाब आने और यहां से जाने वाली बसों, गाड़ियों की चेकिंग की जा रही है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad