गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी पांच सीटों पर चुनाव लड़ेगी। साथ ही अन्य जगहों पर कांग्रेस को समर्थन देगी। सोमवार को समाजवादी पार्टी की प्रेस कॉन्फ्रेंस में राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस बात का ऐलान किया।
गुजरात विधानसभा चुनाव पर अखिलेश ने आज कहा कि हमने गुजरात के प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र यादव से विचार-विमर्श किया है। न्यूज़ एजेंसी एएनआइ के मुताबिक, अखिलेश यादव ने कहा कि गुजरात में हम 5 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं। बाकी सीटों पर हम कांग्रेस का समर्थन करेंगे। उन्होंने कहा, ‘हम गुजरात की लड़ाई कमजोर नहीं करना चाह रहे हैं। देश की लड़ाई गुजरात से शुरू होगी।’ अखिलेश बोले, ‘मैं खुद बीजेपी को हराने के लिए गुजरात में चुनाव प्रचार करूंगा। ये पांच सीटें कौन सी होंगीं। इस पर जल्द ही निर्णय ले लिया जाएगा।’
SP will fight on 5 seats, will support Congress on the rest: Akhilesh Yadav, Samajwadi party on #GujaratElections2017
— ANI (@ANI) October 23, 2017
इतना ही नहीं, इसके अलावा अखिलेश ने ताजमहल विवाद को लेकर भी अपना बयान दिया है। उन्होंने कहा कि वह देखना चाहते हैं कि जब सीएम योगी आगरा में ताजमहल के सामने फोटो खिंचवाएंगे तो वह कैसी आएगी। अखिलेश ने आगे कहा, ‘जब मैं मिलिट्री स्कूल में पढ़ता था तो मुझे ताजमहल ले जाया गया था और सीएम बनने के बाद मैंने इसे चारों ओर से देखा है और हर बार उसके आर्किटेक्चर की तारीफ करता हूं। ताजमहल भारत का है उसने देश का गौरव बढ़ाया है। अगर एनजीटी ने हमें पहले अनुमति दे दी होती तो उसके आस-पास सुंदर इलाका बनवाता।’
अखिलेश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी लपेटे में लेते हुए कहा कि पीएम ने कभी अपने भाषणों में कहा था कि ताजमहल की वजह से दुनियाभर में तीन ट्रिलियन का कारोबार होता है। टूरिज्म और नौकरी की बात करने वाली सरकार को पता नहीं आज क्या हो गया है।