केंद्रशासित प्रदेश जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने दीनदयाल अंत्योदय योजना - राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत जम्मू कश्मीर और लद्दाख के वास्ते 520 करोड़ रुपये के विशेष पैकेज दिये जाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया है।
मनोज सिन्हा ने कहा, “ मैं जम्मू कश्मीर और लद्दाख के लिए 520 करोड़ रुपये के विशेष पैकेज के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभारी हूं। इससे ग्रामीण परिवारों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार होगा और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिलेगा।”
उल्लेखनीय है कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने वित्त वर्ष 2023-24 की अवधि के लिए 520 करोड़ रुपये के विशेष पैकेज को मंजूरी दी है और दीनदयाल अंत्योदय योजना - राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (डीएवाई) को वित्त पोषण सुनिश्चित किया।