Advertisement

सांड से बाल-बाल बचीं हेमामालिनी, स्टेशन मास्टर की छुट्टी

अभिनेत्री और भाजपा सांसद हेमामालिनी की सुरक्षा में मथुरा रेलवे स्टेशन पर हुई चूक के मामले में रेलवे...
सांड से बाल-बाल बचीं हेमामालिनी, स्टेशन मास्टर की छुट्टी

अभिनेत्री और भाजपा सांसद हेमामालिनी की सुरक्षा में मथुरा रेलवे स्टेशन पर हुई चूक के मामले में रेलवे ने स्टेशन मास्टर को निलंबित कर दिया है। एक नवंबर को हेमामालिनी जब स्टेशन पर पर सौंदर्यीकरण कार्य की संभावना का जायजा लेने पहुंचीं थी तो एक सांड की चपेट में आने से बाल-बाल बच गईं थी। सुरक्षाकर्मियों ने समय रहते सांड को सीधे उनकी तरफ पहुंचने से रोक दिया था।

उत्तर-मध्य रेलवे के डिविजनल कॉमर्शियल मैनेजर संचित त्यागी ने शनिवार को बताया कि स्टेशन मास्टर केएल मीणा को निलंबित कर इस घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं। प्लेटफॉर्म पर जानवरों की आवाजाही रोकने की व्यवस्‍था में विफल रहने के कारण मीणा पर कार्रवाई की गई है। उनकी जगह पीएल मीणा मथुरा रेलवे स्टेशन का काम देखेंगे। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad