जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने पत्थरबाजों के खिलाफ बड़ा एक्शन लेते हुए फैसला किया है कि इस गतिविधियों में शामिल लोगों को ना तो सरकारी नौकरी मिलेगी और ना ही उनके पासपोर्ट का वेरिफिकेशन किया जाएगा।
मामले में कश्मीर सीआईडी की तरफ से एक सर्कुलर जारी कर ये जानकारी दी गई है। जारी सर्कुलर के मुताबिक कहा गया है कि इन गतिविधियों में शामिल व्यक्ति को सिक्योरिटी क्लियरेंस नहीं दिया जाए।
सीआईडी की स्पेशल ब्रांच कश्मीर की तरफ से जारी सर्कुलर में कहा गया है कि पासपोर्ट,सरकारी नौकरी या सरकारी योजनाओं से जुड़े मामलों में किसी व्यक्ति की सिक्योरिटी क्लियरेंस रिपोर्ट तैयार करने से पहले इस बात का ध्यान रखा जाए कि ऐसे व्यक्ति राज्य में पत्थरबाजी,कानून-व्यवस्था भंगे करने या किसी अन्य गतिविधियों में शामिल ना हो। यदि ऐसा कोई पाया जाता है तो उसे सिक्योरिटी क्लियरेंस न दिया जाए।