पूर्व गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंद पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली पीड़ित छात्रा का महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय में एलएलएम में एडमिशन हो गया। इसके लिए छात्रा के वकील ने कोर्ट में अर्जी दी थी, जिस पर कोर्ट ने पुलिस को एडमिशन के लिए रुहेलखंड यूनिवर्सिटी ले जाने की अनुमति दी थी।
पीड़ित छात्रा स्वामी चिन्मयानंद से रंगदारी मांगने के मामले में न्यायिक हिरासत में जेल में है। कोर्ट की अनुमति के बाद आज कड़ी सुरक्षा में पुलिस छात्रा को लेकर रुहेलखंड यूनिवर्सिटी पहुंची। जहां औपचारिकता पूरी करने के बाद दाखिला दे दिया गया। इस बारे में यूनिवर्सिटी के कुलपति का कहना है कि छात्रा का एडमिशन ट्रांसफर होना है और आज उसी प्रक्रिया को पूरा किया गया है। छात्रा को कोर्ट के आदेश के अनुसार रुकने की हॉस्पिटल में सुविधा भी दी जाएगी और कैम्पस में ही पीड़ित छात्रा को एडमिशन दिया जाएगा।
छात्रा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मैं एसएस लॉ कॉलेज से एलएलएम कर रही हूं। एडमिशन लेने के लिए 30 सितंबर आखिरी तारीख थी, लेकिन 25 तारीख को ही मेरी गिरफ्तारी हो गई थी। जिस कारण एडमिशन नहीं हो पाया था। इसलिए आज फॉर्मैलिटी पूरी कर रहे हैं। छात्रा ने कहा कि वह एलएलएम करके प्रोफेसर बनना चाहती है और पीसीएस जे की तैयारी कर रही है। मैं हर उस लड़की के साथ खड़ी हूं, जो ऐसे लोगों से डरती है।