एसयू-30 लड़ाकू विमान ने मंगलवार की सुबह नियमित अभ्यास के दौरान तेजपुर के सलानीबारी वायुसेना अड्डे से उड़ान भरी थी और कुछ ही देर बाद तकरीबन 12.30 बजे वायुसेना स्टेशन से उसका रडार संपर्क टू गया। रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि संपर्क टूटने के थोड़ी देर बाद ही विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर मिली।
उन्होंने बताया कि विमान में कोई तकनीकी खराबी आ गई थी और पायलट को मजबूरन विमान छोड़कर निकलना पड़ा। दोनों पायलट सुरक्षित निकलने में कामयाब रहे और और विमान लाओखोवा के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस दुर्घटना की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी बिठा दी गई है।