Advertisement

दिन दहाड़े लूट है टैक्सी ऑपरेटरों की सर्ज प्राइसिंग: केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एप्प आधारित टैक्सी ऑपरेटरों की सर्ज प्राइसिंग को आज दिन दहाड़े लूट करार दिया और कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में तय किराया से अधिक कीमत वसूलने और लोगों को ब्लैकमेल करने की इजाजत नहीं है।
दिन दहाड़े लूट है टैक्सी ऑपरेटरों की सर्ज प्राइसिंग: केजरीवाल

केजरीवाल ने ट्वीट किया, सर्ज प्राइसिंग दिन दहाड़े लूट है। कोई भी जिम्मेदार सरकार इसकी इजाजत नहीं दे सकती है। उन्होंने कहा कि टैक्सी ऑपरेटर ब्लैकमेल करने पर उतर आए हैं और कह रहे हैं कि अगर उन्हें लूट की इजाजत नहीं दी जाएगी तो वे कैब मुहैया नहीं कराएंगे। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि उनकी सरकार इसकी इजाजत नहीं देगी।

 

उन्होंने कहा, कुछ टैक्सी वाले कह रहे हैं कि अगर उन्हें लूट की अनुमति नहीं मिलती है तो वे कैब मुहैया नहीं कराएंगे। यह तो खुल्लम खुल्ला ब्लैकमेलिंग है और सरकार ऐसा हरगिज नहीं होने देगी। उन्होंने कई ट्वीट पोस्ट करते हुए लिखा, टैक्सी कंपनियों को तय किराया से अधिक कीमत वसूलने, डीजल कारें उतारने, बगैर लाइसेंस...बैज के चालकों को उतारने और ब्लैकमेलिंग करने की कतई इजाजत नहीं होगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सरकार उन टैक्सी कंपनियों के खिलाफ नहीं है जो लोगों को अहम सेवा मुहैया कराते हैं, लेकिन उन्हें कानून का भी पालन करना होगा।

 

 

सोमवार को सम-विषम कार उपलब्ध कराने के दौरान निर्धारित दर से अधिक किराया वसूलने पर दिल्ली सरकार ने ओला और उबर जैसी कंपनियों की 18 कारें जब्त की हैं। गौरतलब है कि किराए में कई गुणा वृद्धि के कारण जबरदस्त आलोचना का सामना करने के बाद परिवहन विभाग ने ऐसी कंपनियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आदेश दिया था, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई। टैक्सी कंपनियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई, परमिट रद्द करने और निर्धारित किराया से अधिक कीमत वसूलने वाली टैक्सियों को जब्त करने के केजरीवाल के आदेश के बाद ओला और उबर ने सर्ज प्राइसिंग रोक दिया।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad