Advertisement

सूर्य नमस्कार को लेकर विवाद

राजस्थान के सरकारी स्कूलों में सूर्य नमस्कार आवश्यक करने को लेकर विवाद जारी है। प्रदेश के शिक्षा राज्य मंत्री प्रो.वासुदेव देवनानी ने ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड द्वारा सरकारी स्कूलों में सूर्य नमस्कार और योग के आदेश को तुरंत वापस लेने की मांग को दरदिनार कर दिया है। उन्होंने अधिकारियों को स्कूलों में सूर्य नमस्कार के चार्ट लगवाने के निर्देश दिए हैं।
सूर्य नमस्कार को लेकर विवाद

देवनानी ने शिक्षा संकुल स्थित सभागार में विद्यार्थियों के नैतिक एवं व्यक्तिगत विकास विषय बैठक में यह निर्देश देते हुए कहा कि सूर्य नमस्कार अपने आप में योग है। उन्होंने स्कूलों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान को भी चलाने संबंधी निर्देश देते हुए कहा कि इसके तहत छात्रों में साफ-सुथरा रहने की आदत डलेगी। वे अपनी कक्षा कक्ष, स्कूल, घर की साफ-सफाई के लिए कार्य करने के लिए प्रेरित होंगे।

उन्होंने कहा कि स्कूलों में प्रार्थना का समय भी 20 मिनट के स्थान पर 30 मिनट किया जा रहा है। इसमें बच्चों को महापुरूषों की जीवनियों, आदर्श वाक्यों, सम-सामयिक समाचार, प्रेरक प्रसंगों के साथ ही भारतीय संस्कृति के सरोकारों से जोडने वाली बातों को शामिल किया जाएगा।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad