तमिलनाडु के नेवेली पावर प्लांट के स्टेज-2 में एक बॉयलर में विस्फोट के चलते छह लोगों की मौत हो गई। वहीं, इस घटना में 17 लोगों के घायल होने की भी खबर है। घायलों को एनएलसी लिंगायत अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। हालांकि, अभी तक विस्फोट के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
बता दें कि एनएलसी की अपनी दमकल टीमें हैं जो विस्फोट के बाद बचाव अभियान में जुट गई हैं। साथ ही कुड्डालोर जिला प्रशासन का बचाव दल भी मौके पर पहुंच गया है।
इससे पहले मई में भी प्लांट के एक बॉयलर में विस्फोट हुआ था। यह हादसा 84 मीटर ऊंचाई वाले बॉयलर में हुआ था। उस दौरान प्लांट के कर्मचारी वहां से 32 मीटर की दूरी पर मौजूद थे। विस्फोट के बाद सीआईएसएफ की फायर विंग ने आग पर काबू पाया था। इस हादसे में आठ मजदूर घायल हुए थे और चार लोगों की मौत हो गई थी।