तेजस्वी यादव ने बैठक के बाद बताया कि केंद्रीय सरकार ने बिहार में विकास के लिए जिन योजनाओं की घोषणा की थी उसका प्रस्ताव बनाकर भेज दिया गया है। जिसमें कई प्रस्ताव मंजूर किए जा चुके हैं और कुछ पर चर्चा चल रही है। उपमुख्यमंत्री ने बताया कि केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री ने आश्वस्त किया है कि केंद्र सरकार की ओर से जिन योजनाओं को प्रस्तावित किया गया है उसके लिए शीघ्र ही मंजूरी दे दी जाएगी।
बैठक के दौरान राज्य से संबंधित केंद्रीय मंत्रियों द्वारा की गई घोषणाओं पर भी चर्चा की गई जिसमें केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह का प्रस्ताव भी शामिल है। बैठक में बताया कि प्रदेश से जुड़े सांसदों ने भी कई ऐसे प्रस्ताव भेजे हैं जिसे राज्य सरकार ने मंजूर करते हुए केंद्र को अनुमोदन के लिए भेजा है।