झारखंड के लोहरदगा जिले में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) और नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजंस (एनआरसी) के समर्थन में निकाले गए जुलूस पर पथराव किया गया। इसके बाद हिंसा भड़क गई कुछ वाहनों में आग लगा दी। तनाव को देखते हुए शहर में धारा 144 लगा दी गई।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि जब पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सीएए और एनआरसी के समर्थन में लोग जुलूस निकाल रहे थे उसी समय अज्ञात लोगों ने लोहरदगा के अमलाटोली चौक के पास उन पर पथराव कर दिया। इससे भड़के लोगों ने आसपास खड़ी कई मोटरसाइकिलों को आग के हवाले कर दिया और तोड़फोड़ की।
सीएए और एनआरसी को लेकर देश में समर्थन और विरोध में प्रदर्शन हो रहे हैं। इसमें कई लोगों की जान चुकी है और वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैंं। यूपी में पुलिस ने मामला दर्ज कर क्षति पहुंचाने वालों से वसूली का अभियान भी चलाया है तो पूर्वोत्तर में कई दिनों तक विरोध चलता रहा है। वहीं, भाजपा इसके समर्थन में अभियान चला रही है।
'वास्तविक मुद्दों से ध्यान हटाया जा रहा है'
सीएए को लेकर हाल में सोनिया गांधी ने कहा था कि आज भारत के सामने असल मुद्दा आर्थिक गतिविधियों का पतन और विकास को कमजोर करना है, जो समाज के सभी वर्गों, खासकर गरीब और वंचितों को प्रभावित कर रहा है। प्रधान मंत्री और गृह मंत्री के पास कोई जवाब नहीं है और एक के बाद एक विभाजनकारी और ध्रुवीकरण के मुद्दे को उठाकर देश का ध्यान इस गंभीर वास्तविकता से हटाना चाहते हैं।
पीएम देश को कर रहे हैं विभाजितः राहुल गांधी
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा था कि पीएम देश के लोगों को विचलित और विभाजित कर रहे हैं। उन्होंने पीएंम को चुनौती देते हुए कहा कि वे किसी एक यूनिवर्सिटी में जाएं और छात्रों को बताएं कि अर्थव्यवस्था के सुधार और रोजगार पैदा करने के लिए क्या करेंगे। इस तरह की बात करने के लिए पीएम में साहस होना चाहिए लेकिन उनमें यह करने की हिम्मत नहीं है।