Advertisement

बारामूला में आतंकी हमला

जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के पत्तन इलाके में आतंकी वारदात के दौरान एक पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया है। संदिग्ध आतंकवादियों ने इस पुलिस कर्मी को गोली मार कर घायल कर दिया।
बारामूला में आतंकी हमला

पुलिस ने बताया कि पिस्तौल से लैस दो आतंकवादियों ने एक बस में सब इंस्पेक्टर गुलाम मुस्तफा को उस समय गोली मारी जब वह पत्तन की ओर जा रहे थे।   उन्होंने बताया कि बस चालक घायल पुलिसकर्मी को लेकर स्थानीय पुलिस चौकी पर गए जहां से पुलिसकर्मी उन्हें अस्पताल ले गए। अधिकारी ने यह भी बताया कि किसी भी आतंकवादी संगठन ने अभी तक इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad