मामला दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिला अदालत का है जहां रात करीब नौ बजे इस वारदात को अंजाम दिया गया। बता दें कि अभी हाल ही में एक मई को आतंकियों ने कुलगाम में कैश ले जा रही वैन की सुरक्षा में तैनात पांच पुलिसकर्मियों समेत सात लोगों की हत्या कर दी थी।
इस घटना के बाद पांचों पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि जब आतंकवादियों ने उनके हथियार लूटे तब उन्होंने कोई प्रतिरोध नही किया जिसके चलते उन्हें सेवा में कथित कोताही की वजह से निलंबित कर दिया गया।
पुलिस को शक है कि वैन पर हमला कर पुलिसकर्मियों की हत्या करने वाले आतंकियों ने एक और वारदात को अंजाम दिया है। घटना के बाद जिले में अलर्ट जारी कर दिया गया।