Advertisement

जम्मू-कश्मीर: आतंकियों ने पुलिसकर्मियों से छीनी पांच राइफलें

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के एक गुट ने पुलिसकर्मियों से राइफलें छीन लीं। पुलिस के मुताबिक आतंकवादियों ने अदालत परिसर के गार्ड रूम पर हमला किया और वहां तैनात पुलिस कर्मियों से पांच एसएलआर राइफलें छीन कर अपने साथ ले गए।
जम्मू-कश्मीर: आतंकियों ने पुलिसकर्मियों से छीनी पांच राइफलें

मामला दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिला अदालत का है जहां रात करीब नौ बजे इस वारदात को अंजाम दिया गया। बता दें कि अभी हाल ही में एक मई को आतंकियों ने कुलगाम में कैश ले जा रही वैन की सुरक्षा में तैनात पांच पुलिसकर्मियों समेत सात लोगों की हत्या कर दी थी।

इस घटना के बाद पांचों पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि जब आतंकवादियों ने उनके हथियार लूटे तब उन्होंने कोई प्रतिरोध नही किया जिसके चलते उन्हें सेवा में कथित कोताही की वजह से निलंबित कर दिया गया।

पुलिस को शक है कि वैन पर हमला कर पुलिसकर्मियों की हत्या करने वाले आतंकियों ने एक और वारदात को अंजाम दिया है। घटना के बाद जिले में अलर्ट जारी कर दिया गया।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad