राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर लगातार 'बहुत खराब' श्रेणी में बना हुआ है। शहर में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) गुरुवार सुबह 389 दर्ज की गई, जो कि मंगलवार को 372 थी। यह नवंबर का छठा दिन है, जब एक्यूआई का स्तर 'बहुत खराब' श्रेणी में बना हुआ है। इस महीने आठ दिन 'गंभीर' स्तर पर दिल्ली का एक्यूआई दर्ज किया गया है। पर्यावरण मंत्री ने कहा कि सरकार ने GRAP 3 जारी रखने का फैसला किया है।
दिल्ली के मंत्री गोपाल राय ने कहा, ''जिस तरह से हवा की गति कम है, वैज्ञानिकों का मानना है कि इसमें और सुधार हो सकता है। सरकार ने फैसला लिया है कि जब तक हवा की गुणवत्ता में सुधार नहीं होता, तब तक दिल्ली में GRAP 3 जारी रहेगा। राष्ट्रीय निर्माण कार्यों के अलावा अन्य महत्व, अन्य निर्माण कार्य निषिद्ध हैं। रैखिक परियोजनाएं चल रही हैं।"
#WATCH | Delhi Minister Gopal Rai says, "The way wind speed is low, scientists believe that it can improve further. The government has taken the decision that until air quality improves, GRAP 3 will continue in Delhi...Other than the construction work of national importance,… pic.twitter.com/nq1Z6sNoIM
— ANI (@ANI) November 23, 2023
दिल्ली के विभिन्न इलाकों की बात करें तो अलीपुर में एक्यूआई 414, द्वारका में 406, आईटीओ में 343, आरके पुरम में 415, पंजाबी बाग में 424, लोधी रोड में 355, आईजीआई एयरपोर्ट में 398, पटपड़गंज में 398, अशोक विहार मे 386, रोहिणी में 419, नजफगढ़ में 371, बवाना में 441, मुंडका में 424, आनंद विहार में 387, बुराड़ी में 368 और न्यू मोती बाग में 395 दर्ज किया गया।
वहीं, एनसीआर में भी प्रदूषण की स्थिति अच्छी नहीं है, यहां भी प्रदूषण का स्तर लगातर बहुत खराब श्रेणी में बना हुआ है। वायु गुणवत्ता की बात करें तो नोएडा में एक्यूआई 350, ग्रेटर नोएडा में 327, गुरुग्राम में 338, गाजियाबाद में 342 और फरीदाबाद में 378 दर्ज किया गया।
बता दें कि केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) 301 से 400 के बीच एक्यूआई को 'बहुत खराब' और 401-500 की रीडिंग को गंभीर मानता है। सीपीसीबी के अनुसार, दिल्ली के हवा की गुणवत्ता बुधवार सुबह 'गंभीर' श्रेणी में पहुंच गई थी। हालांकि, इसके बाद हवा की गति में तेजी देखी गई और एक्यूआई सुधर कर 'बहुत खराब' श्रेणी में पहुंच गया। दिल्ली में बुधवार सुबह 11 बजे एक्यूआई 422, दोपहर 12 बजे 420 और दोपहर 3 बजे यह 341 रहा।