भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की हरियाणा में होने वाली रैली पर संकट के बादल घिर आए हैं। 15 फरवरी को हरियाणा में अमित शाह की रैली पर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने खट्टर सरकार से जवाब मांगा है।
Petition filed in NGT against an upcoming rally of BJP Chief Amit Shah in Jind(Haryana) wherein one lakh motorbikes are expected to gather.NGT issued notice returnable on 13.02.2018 looking at urgency of the case directing Govt of Haryana to file affidavit in reply pic.twitter.com/I8pJZMRUtr
— ANI (@ANI) February 9, 2018
अमित शाह की रैली के खिलाफ एनजीटी में एक याचिका दाखिल की गई है। इस याचिका के जवाब में एनजीटी ने हरियाणा सरकार को नोटिस जारी कर जवाब देने को कहा है। बताया जा रहा है कि अमित शाह की इस रैली में बाइक रैली भी होगी जिसमें 1 लाख मोटरसाइकिलें शामिल होने का अनुमान है। इस बाइक रैली से बड़े पैमाने पर प्रदूषण होने के खतरे को भांपते हुए यह याचिका दाखिल की गई है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ,एनजीटी में दायर याचिका में मांग की गई कि एक लाख मोटरसाइकिल से वायु प्रदूषण होगा। एनजीटी ने इसे गंभीरता से लेते हुए हरियाणा सरकार को 13 फरवरी तक पूरे मामले पर जवाब देने को कहा है। इसकी अगली सुनवाई 13 फरवरी को ही होगी।
उधर, शाह को जाट समुदाय के विरोध का भी सामना करना पड़ सकता है। जाट समुदाय ने पहले ही शाह के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन का ऐलान कर रखा है। अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति ने अध्यक्ष यशपाल मलिक के नेतृत्व में ये घोषणा की है कि वह जींद में शाह की बाइक की रैली को रोकेगी।