राज्य सरकार के एक प्रवक्ता के मुताबिक मुख्यमंत्री ने सोमवार को देर रात बारिश तथा ओलावृष्टि से फसलों को हुए नुकसान से उत्पन्न हालात का जायजा लेते हुए कहा कि ऐसे किसान जो आपदा की परिभाषा में आने के बावजूद अस्वाभाविक मृत्यु के शिकार हो गए है, उनके परिजन को मुख्यमंत्री सहायता कोष से पांच लाख रुपये सहायता के तौर पर दिए जाएं।
उन्होंने प्रभावित किसानों को राहत दिलाने के उद्देश्य से अग्रिम रुप से एक हजार करोड़ रुपये देने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखा है। अखिलेश ने सभी मण्डलायुक्तों, जिलाधिकारियों तथा राहत कार्य में लगे अधिकारियों एवं कर्मचारियों के अवकाश निरस्त करने के भी निर्देश दिए हैं, ताकि किसानों को राहत पहुंचाने का काम किसी भी दशा में प्रभावित ना हो।