एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सुबह करीब साढ़े सात बजे बीएसएफ की 104वीं बटालियन का गश्ती दल मलकानगिरी जिले में अपने जनबाई बेस के समीप था। उसी समय नक्सलियों ने घात लगाकर हमला बोल दिया। उन्होंने बारूदी सुरंग में विस्फोट किया और गोलीबारी करने लगे। हमले में एक सहायक उप निरीक्षक, हेड काॅन्स्टेबल और काॅन्स्टेबल सहित तीन व्यक्ति मारे गए। कंपनी कमांडर सहायक कमांडेंट अशोक कुमार सहित छह लोग घायल हो गए हैं।
अधिकारियों ने बताया कि हमले में एक नागरिक की भी मौत हो गई। बीएसएफ के वरिष्ठ कमांडर मौके पर पहुंच गए हैं और स्थिति काबू में करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने बताया घायल अधिकारी की एक आंख चली गई है। घायलों को मलकानगिरी के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गौरतलब है कि इस इलाके में बीएसएफ को नक्सल विरोधी अभियानों के लिए तैनात किया गया है। कल रात गश्त पर निकला दल इसी अभियान पर था।