Advertisement

प.बंगाल में जेटी टूटने से तीन की मौत और 65 लापता, बचाव कार्य जारी

पश्चिम बंगाल के हुगली जिले में जेटी टूटने से तीन लोगों की मौत हो गई है जबकि 65 लोग लापता हो गए हैं। हादसा भद्रेश्वर पुलिस थाना के तहत तेलिनीपारा घाट पर नदी पार करते समय हुआ। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी व्यक्त करते हुए हादसे की जानकारी ली। मौके पर राहत-बचाव कार्य जारी है।
प.बंगाल में जेटी टूटने से तीन की मौत और 65 लापता, बचाव कार्य जारी

मौके पहुंचे पुलिस अधीक्षक सुकेश जैन ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि हूगली जिले के भद्रेश्वर में जेटी टूटने से तीन लोगों की मौत हो गई जबकि  65 लोग लापता हो गए हैं। हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हादसे की जानकारी ली है। हादसे पर दु:ख जताते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 25 हजार का मुआवजा देने का ऐलान किया है। मौके पर राहत और बचाव कार्य चल रहा है।

घटनास्थल पर मौजूद लोगों के अनुसार, नाव में मौजूद लोगों ने तैर कर बचने की कोशिश की, लेकिन उनमें से कुछ ही लोग अपनी जान बचा पाए। अभी तक कुल 3 शव बरामद किए गए हैं, तो वहीं 20 को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा पानी के तेज बहाव होने के कारण जेटी टूटने से हुआ।  

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad