कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो अमृतसर पहुंच गए हैं। ट्रूडो स्वर्ण मंदिर पहुंचे हैं। केंद्रीय आवास एवं शहरी मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हरदीप पुरी और पर्यटन मंत्री नवजोत सिद्धू ने ट्रूडो का स्वागत किया।
ट्रूडो एक हफ्ते की भारत यात्रा पर हैं। कड़ी सुरक्षा के बीच वह स्वर्ण मंदिर गए और हरमंदिर साहब के प्रति अपनी श्रद्धा दिखाई। यहां से कनाडा के प्रधानमंत्री विभाजन संग्रहालय भी देखने जाएंगे।
यहां पर वे पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से भी मुलाकता करेंगे। मुख्यमंत्री कनाडा के प्रधानमंत्री से मिलेंगे या नहीं इस पर आशंका के बादल थे। लेकिन अब दोनों के बीच व्यापार और अन्य बातों पर बातचीत होगी।
ऐसा माना जाता है कि ट्रूडे के मंत्रीमंडल में एक भारतीय मंत्री खलिस्तान समर्थक हैं। पंजाब के इस मंत्री की वजह से अमरिंदर सिंह पहले इस मुलाकात को टालने के मूड में थे।
ट्रूडे अपनी पत्नी सोफी जॉर्ज और तीन बच्चों, इला ग्रेस, जेवियर और हृदान के साथ आए हैं। शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर बादल और उनकी पत्नी केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर और शिरोमणि गुरद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष गोबिंद सिंह लोंगोवाल ने ट्रूडो और उनके परिवार का स्वागत किया और उनके साथ स्वर्ण मंदिर गए।