हालांकि दोनों ही विस्फोट कम तीव्रता के बताए जा रहे हैं। स्थानीय पुलिस ने बताया कि अपराह्न साढ़े तीन बजे कुछ ही सेकंड के भीतर एक के बाद एक दो विस्फोट हुए। फिलहाल धमाकों में घायल हुए लोगों को पास के महेन्द्र मोहन चौधरी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी दी कि विस्फोटक को ओल्ड जेल रोड इलाके में एक हलवाई की दुकान के नजदीक कूडे़ के ढेर में छिपाकर रखा गया था।
अधिकारी ने बताया कि इलाके को घेर लिया गया है और फोरेंसिक विशेषज्ञ घटनास्थल की जांच कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि शहर के बीच में स्थित फैंसी बाजार इलाका एक व्यापारिक केंद्र होने के साथ ही हिंदी भाषी लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है। गौरतलब है कि अगले साल असम में चुनाव होने वाले हैं जिसके मद्देनजर इस तरह के धमाके बेहद गंभीर चिंता के विषय हैं।